Multi sector Development Program letters - Bihar state implementation (Central Government)

SLDateDescription
1.18-08-2015पत्रांक 1156 - केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रक विकास योजना के अंतर्गत 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कटिहार जिला अंतर्गत अक्रियांवित योजनाओं के बदले वैकल्पिक योजना के रूप में 13 इकाई उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम किश्त की राशि 641.09 लाख रूपये एवं राज्यांश की समानुपातिक प्रथम क़िस्त की राशि 213.68 लाख रूपये अर्थात कुल 854.77 लाख रूपये मात्र का जिला पदाधिकारी, कटिहार से प्राप्त डी.डी. संख्या 577432 दिनांक 04.08.2015 का प्रेषण.
2.17-08-2015पत्रांक 1151 - केंद्र प्रायोजित अल्पसंखयकों के बहुक्षेत्रक विकास योजना के अंतर्गत 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत कटिहार जिला अंतर्गत अक्रियांवित योजनाओं के बदले वैकल्पिक योजना के रूप में 7 इकाई स्वास्थ्य उपकेन्द्र के भवन निर्माण के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम किश्त की राशि 62.65 लाख रूपये एवं राज्यांश की समानुपातिक प्रथम क़िस्त की राशि 20.875 लाख रूपये अर्थात कुल 83.525 लाख रूपये मात्र का जिला पदाधिकारी, कटिहार से प्राप्त डी.डी. संख्या 577451 दिनांक 04.08.2015 का प्रेषण.
3.09-07-2015LN-869: Regarding State-Level 15-Point Program Implementation Committee meeting for consideration of proposals under MsDP.
4.02-07-2015पत्रांक 804 - 11वीं पंचवर्षीय योजना अंतर्गत एम.एस.डी.पी. के तहत अकार्यान्वित योजनाओं (Drop) के स्थान पर स्वीकृत वैकल्पिक योजना के क्रियान्वयन के संबंध में.
5.02-07-2015पत्रांक 803 - 11वीं पंचवर्षीय योजना अंतर्गत एम.एस.डी.पी. के तहत अकार्यान्वित योजनाओं (Drop) के स्थान पर स्वीकृत वैकल्पिक योजना के क्रियान्वयन के संबंध में.
6.02-07-2015पत्रांक 802 - केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रक विकास कार्यक्रम अंतर्गत अररिया जिला में स्वीकृत 24 इकाई +2 उच्च विद्यालय में 4 अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण की योजना से सम्बंधित स्थिति स्पष्ट करने के संबंध में.
7.02-07-2015पत्रांक 797 - 11वीं पंचवर्षीय योजनान्तर्गत एम.एस.डी.पी. के तहत dropped की गई योजनाओं का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में.
8.09-06-2015पत्रांक 565 - केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2009-10 से 2011-12 की अवधि में ए.सी. विपत्र के माध्यम से निकासी की गई राशि का डी.सी. विपत्र एवं लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्र का शत-प्रतिशत उपयोगिता प्रमाणपत्र शीघ्र समर्पित करने के संबंध में.
9.09-06-2015पत्रांक 564 - केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2009-10 से 2011-12 की अवधि में ए.सी. विपत्र के माध्यम से निकासी की गई राशि का डी.सी. विपत्र एवं लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्र का शत-प्रतिशत उपयोगिता प्रमाणपत्र शीघ्र समर्पित करने के संबंध में.
10.09-06-2015पत्रांक 563 - केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2009-10 से 2011-12 की अवधि में ए.सी. विपत्र के माध्यम से निकासी की गई राशि का डी.सी. विपत्र एवं लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्र का शत-प्रतिशत उपयोगिता प्रमाणपत्र शीघ्र समर्पित करने के संबंध में.
11.01-06-2015पत्रांक 511 - अल्पसंख्यक के बहुक्षेत्रीय विकास योजना तथा 15-सूत्री कार्यक्रम के तहत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला में भाग लेने के संबंध में.
12.01-06-2015पत्रांक 506 - केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यक के बहुक्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आई.टी. कोषांग के गठन हेतु आवंटित/विमुक्त राशि में से विभिन्न मद में किये गए राशि के निकासी का विवरण एवं राशि के पुनः आवंटन हेतु मदवार अधियाचना का विवरण भेजने के संबंध में.
13.01-06-2015पत्रांक 505 - केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आई.टी. कोषांग के गठन हेतु आवंटित/विमुक्त राशि के विरुद्ध संबंधित जिला के कोषागार पदाधिकारी द्वारा निर्गत अनिकासी प्रमाण पत्र, विभिन्न मद में निकाले गए राशि का विवरण तथा राशि के पुनः आवंटन हेतु मदवार अधियाचना भेजने के संबंध में.
14.28-05-2015पत्रांक 490 - एम.एस.डी.पी. के तहत आई.टी.आई. परिसर में निर्मित बालक/बालिका छात्रावास का प्रभार ग्रहण करने के संबंध में.
15.08-05-2015पत्रांक 315 - 11वीं पंचवर्षीय योजनान्तर्गत एम.एस.डी.पी. के तहत ड्रॉप की गई योजनाओं का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में.
16.08-05-2015पत्रांक 313 - 12वीं पंचवर्षीय योजनान्तर्गत एम.एस.डी.पी. के तहत 79वीं व 86वीं प्राधिकृत समिति द्वारा स्वीकृत योजनाओं हेतु स्थल की विवरणी उपलब्ध कराने के संबंध में.
17.08-05-2015L No. 302 - Regarding approval of schemes related to upliftment of the Govt. Aided Madarsas under MsDP.
18.07-05-2015पत्रांक 293: 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत एम.एस.डी.पी. योजनान्तर्गत स्वीकृत 300 इकाई आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण हेतु विमुक्त प्रथम क़िस्त की राशि का गलत उपयोगिता प्रमाण पत्र के प्रेषण के संबंध में पृच्छा.
19.07-05-2015पत्रांक 292: 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत एम.एस.डी.पी. योजनान्तर्गत स्वीकृत 42 इकाई आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण एवं 117 इकाई इंदिरा आवास योजना निर्माण हेतु विमुक्त प्रथम क़िस्त की राशि का गलत उपयोगिता प्रमाण पत्र के प्रेषण के संबंध में पृच्छा.
20.07-05-2015पत्रांक 291: 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत एम.एस.डी.पी. योजनान्तर्गत स्वीकृत 844 इकाई सरकारी एवं अनुदानित प्राथमिक विद्यालयों में फ़ोर्स लिफ्ट पम्प एवं टेराफिल फिलटर सहित पेयजल व्यवस्था हेतु विमुक्त प्रथम क़िस्त की राशि का गलत उपयोगिता प्रमाण पत्र के प्रेषण के संबंध में पृच्छा.
21.06-05-2015पत्रांक 277: एम.एस.डी.पी. के तहत योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में माननीय स.वि.स./स.वि.प. द्वारा दिए गए सुझाव के अनुपालन के संबंध में.
22.06-05-2015L No. 274 - Submission of physical and financial quarterly progress report (From 1st October 2014 to 31st December 2014 & 1st January 2015 to 31st March 2015) of Kishanganj district and the QPR (form 1st January 2015 to 31st March 2015) of Sitamarhi District under MSDP.
23.21-04-2015पत्रांक 178: एम.एस.डी.पी. के तहत वित्तीय वर्ष 2009-10 से 2012-13 की अवधि में ए.सी. विपत्र के माध्यम से निकासी की गई राशि का डी.सी. विपत्र समर्पित करने के संबंध में.
24.21-04-2015पत्रांक 174: 11वीं पंचवर्षीय योजनान्तर्गत एम.एस.डी.पी. के तहत ली गई योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाणपत्र एवं डी.सी. विपत्र समर्पित करने के संबंध में.

Allotments:

1.02-09-2015पत्रांक 374: केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यकों के लिए बहुक्षेत्रक विकास योजना के तहत अररिया जिला के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत क्रमशः प्राथमिक/मध्य विद्यालय के भवन का निर्माण, सरकारी एवं सरकारी मान्यता प्राप्त प्राथमिक/मध्य एवं उच्च विद्यालय में पेयजल की आपूर्ति, उच्च विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण एवं दो मंजिला हाई स्कूल में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण हेतु कोषागार के माध्यम से प्रत्यर्पित राज्यांश की राशि के समतुल्य राशि 153.529 लाख रूपये मात्र का वित्तीय वर्ष 2015-16 में पुर्नावंटन एवं व्यय हेतु स्वीकृति के संबंध में.
2.02-09-2015पत्रांक 373: केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यकों के लिए बहुक्षेत्रक विकास योजना के तहत कटिहार जिला के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत सोलर लालटेन के अधिष्ठापन हेतु कोषागार चालान के माध्यम से प्रत्यर्पित राज्यांश की राशि के समतुल्य राशि 38.72 लाख रुपये मात्र का वित्तीय वर्ष 2015-16 में पुर्नावंटन एवं व्यय हेतु स्वीकृति के संबंध में.
3.06-07-2015पत्रांक 829: एम.एस.डी.पी. के तहत ए.सी. विपत्र के माध्यम से निकासी की गई राशि को पूर्व में प्रत्यार्पित कर चलान के माध्यम से जमा राशि के समतुल्य राशि के पुर्नआवंटन के संबंध में.
4.06-07-2015पत्रांक 206: एम.एस.डी.पी. योजना द्वारा निर्मित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास एम.बी.टी.ए. इस्लामिया +2 उच्च विद्यालय कटिहार जिले में नवनिर्मित छात्रावास के लिए सुसज्जन हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 84,000/- रूपये मात्र की स्वीकृति तथा निकासी हेतु आवंटन दिए जाने के संबंध में.
5.25-05-2015पत्रांक 099: वित्तीय वर्ष 2015-16 के अन्तर्गत केन्द्र प्रायोजित अल्पसंख्यक बहुक्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत पूर्णियाँ जिला के लिए केन्द्र द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यान्वयन हेतु केन्द्रांश की द्वितीय किस्त की राशि के विमुक्ति की प्रत्याशा में द्वितीय किस्त की राशि कुल रूपये 45.79 लाख रूपये मात्र की निकासी तथा व्यय की स्वीकृति एवं आवंटन के संबंध में.
6.22-04-2015पत्रांक 032: वित्तीय वर्ष 2015-16 के अंतर्गत केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यक बहुक्षेत्रीय विकास योजनान्तर्गत सीतामढ़ी जिला के लिए केंद्र द्वारा स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यान्वयन हेतु केन्द्रांश की द्वितीय क़िस्त की राशि के विमुक्ति की प्रत्याशा में द्वितीय क़िस्त की राशि कुल 615.00 लाख रुपये मात्र की निकासी तथा व्यय की स्वीकृति के संबंध में.
7.21-04-2015पत्रांक 029: केंद्र प्रायोजित प्री-मैट्रिक छात्रवृति योजना (100 प्रतिशत केन्द्रांश) के अंतर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों को वित्तीय वर्ष 2014-15 का छात्रवृति भुगतान हेतु इस योजना में पूर्व से उपलब्ध अव्यहृत राशि से समोयोजित के रूप में कुल 7,58,43,716 /- रुपये मात्र की राशि वित्तीय वर्ष 2015-16 में निकासी एवं व्यय की स्वीकृति तथा आवंटन के संबंध में.
8.27-03-2015पत्रांक 667: वित्तीय वर्ष 2014-15 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर, वैशाली एवं मधुबनी में स्वीकृत 25 ईकाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रथम किस्त में सामानुपातिक राज्याशं की राशि 1,104.34 लाख रूपये मात्र में से 444.37 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति में आंशिक संशोधन के संबंध में.
9.27-03-2015पत्रांक 666: वित्तीय वर्ष 2014-15 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर, वैशाली एवं मधुबनी में स्वीकृत केन्द्राशं की प्रथम किस्त की राशि 3,313.03 लाख रूपये मात्र में से 296.03 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति में आंशिक संशोधन के संबंध में.
10.27-03-2015पत्रांक 665: वित्तीय वर्ष 2014-15 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत किशनगंज को 7 ईकाई 50 शैय्या वाले बालक छात्रावास के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्राशं की प्रथम किस्त की राशि 262.50 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति में आंशिक संशोधन के संबंध में.
11.27-03-2015पत्रांक 664: वित्तीय वर्ष 2014-15 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत किशनगंज को 7 ईकाई 50 शैय्या वाले बालक छात्रावास के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत राज्यांश की प्रथम किस्त की राशि 262.50 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति में आंशिक संशोधन के संबंध में.
Approvals:

SLDateDescription
1.12-08-2015पत्रांक 313: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत गोपालगंज, समस्तीपुर एवं सीवान को शिक्षा प्रक्षेत्र अन्तर्गत स्वीकृत 134 इकाई अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि का समानुपातिक राज्यांश की प्रथम किस्त की राशि 97.59 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
2.12-08-2015पत्रांक 312: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत गोपालगंज को शिक्षा प्रक्षेत्र अन्तर्गत स्वीकृत 7 इकाई प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि का समानुपातिक राज्यांश की प्रथम किस्त की राशि 18.20 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
3.12-08-2015पत्रांक 311: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत गोपालगंज, समस्तीपुर एवं सीवान को शिक्षा प्रक्षेत्र अन्तर्गत स्वीकृत 134 इकाई अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि का केन्द्रांश की प्रथम किस्त की राशि 275.54 लाख रुपये मात्र रुपये की स्वीकृति के संबंध में.
4.12-08-2015पत्रांक 310: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत सीवान एवं गोपालगंज में स्वीकृत 4 इकाई अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रथम किस्त के केन्द्रांश की राशि 147.00 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
5.12-08-2015पत्रांक 309: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत सीतामढ़ी, भागलपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण एवं वैशाली को शिक्षा प्रक्षेत्र अन्तर्गत स्वीकृत 38 इकाई अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि का समानुपातिक राज्यांश की प्रथम किस्त की राशि 23.75 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
6.12-08-2015पत्रांक 307: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत सीवान एवं समस्तीपुर को 4 इकाई 50 शैय्या वाले बालक/बालिका छात्रावास के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रथम किस्त के केन्द्रांश की राशि 246.25 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
7.12-08-2015पत्रांक 306: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत किशनगंज को शिक्षा प्रक्षेत्र अन्तर्गत स्वीकृत 7 इकाई प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि का समानुपातिक राज्यांश की प्रथम किस्त की राशि 26.95 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
8.12-08-2015पत्रांक 305: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत वैशाली एवं गोपालगंज को शिक्षा प्रक्षेत्र अन्तर्गत स्वीकृत 5 इकाई उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि का समानुपातिक राज्यांश की प्रथम किस्त की राशि 82.18 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
9.12-08-2015पत्रांक 304: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत सीवान एवं गोपालगंज में स्वीकृत 4 इकाई अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रथम किस्त के सामानुपातिक राज्यांश की राशि 49.00 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
10.12-08-2015पत्रांक 303: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत किशनगंज में स्वीकृत 1 इकाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रथम किस्त के सामानुपातिक राज्यांश की राशि 2.875 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
11.12-08-2015पत्रांक 302: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत सीवान, समस्तीपुर एवं गोपालगंज में स्वीकृत 12 इकाई स्वास्थ्य उप केन्द्र के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रथम किस्त के सामानुपातिक राज्यांश की राशि 35.79 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
12.12-08-2015पत्रांक 301: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केन्द्र प्रायोजित योजना) के अन्तर्गत सीवान एवं समस्तीपुर को 4 इकाई 50 शैय्या वाले बालक/ बालिका छात्रावास के भवन निर्माण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रथम किस्त के सामानुपातिक राज्यांश की राशि 147.75 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
13.10-08-2015पत्रांक 300: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत सीतामढ़ी, भागलपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण एवं वैशाली को शिक्षा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत 38 इकाई अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम क़िस्त की राशि 71.25 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति के सम्बन्ध में.
14.10-08-2015पत्रांक 299: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत वैशाली एवं गोपालगंज को शिक्षा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत 5 इकाई उच्च विद्यालय के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम क़िस्त की राशि 246.60 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति के सम्बन्ध में.
15.10-08-2015पत्रांक 298: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत गोपालगंज को शिक्षा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत 7 इकाई प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम क़िस्त की राशि 33.81 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति के सम्बन्ध में.
16.10-08-2015पत्रांक 297: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत सीवान, समस्तीपुर एवं गोपालगंज में स्वीकृत 12 इकाई स्वास्थ्य उप-केन्द्र के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम क़िस्त की राशि 107.37 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति के सम्बन्ध में.
17.10-08-2015पत्रांक 296: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत किशनगंज में स्वीकृत 1 इकाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम क़िस्त की राशि 8.625 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति के सम्बन्ध में.
18.10-08-2015पत्रांक 295: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत किशनगंज को शिक्षा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत 7 इकाई प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम क़िस्त की राशि 50.05 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति के सम्बन्ध में.
19.30-07-2015पत्रांक 273: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत नालंदा को शिक्षा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत 8 इकाई अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं अन्य निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम क़िस्त की राशि 215.19 लाख रूपये मात्र में से 200.00 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति के सम्बन्ध में.
20.30-07-2015पत्रांक 272: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत नालंदा को शिक्षा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत 8 इकाई अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं अन्य निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत राशि का समानुपातिक राज्यांश की प्रथम क़िस्त की राशि 71.71 लाख रूपये मात्र की स्वीकृति के सम्बन्ध में.
21.23-07-2015पत्रांक 257: 12वीं पंचवर्षीय योजनान्तर्गत केंद्र प्रायोजित अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना के तहत निर्माण होने वाले 18 उच्च विद्यालय के भवन निर्माण एवं 46 इकाई अतिरिक्त वर्ग कक्ष एवं अन्य निर्माण हेतु क्रमशः केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकृत कुल 2367.00 लाख एवं 763.75 लाख रुपये के अतिरिक्त वर्तमान अनुसूची दर के आधार पर प्राक्कलित राशि के अनुसार अंतर राशि 1098.23 लाख रुपये अर्थात कुल 4228.98 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में.
22.03-07-2015पत्रांक 204: एम.एस.डी.पी. योजना द्वारा निर्मित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास एम.बी.टी.ए. इस्लामिया +2 उच्च विद्यालय कटिहार जिले में नवनिर्मित छात्रावास के चाहरदिवारी निर्माण कार्य हेतु 12,36,000/- रूपये मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में.
23.22-06-2015पत्रांक 158: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर, वैशाली एवं मधुबनी में स्वीकृत 25 इकाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रथम क़िस्त के समानुपातिक राज्यांश की राशि 1104.34 लाख रुपये मात्र में से 659.97 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
24.22-06-2015पत्रांक 157: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकाश योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, बांका, सुपौल एवं किशनगंज में स्वीकृत 16 इकाई अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रथम क़िस्त के समानुपातिक राज्यांश की राशि 196.00 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
25.22-06-2015पत्रांक 156: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, बांका, सुपौल एवं किशनगंज में स्वीकृत 16 इकाई अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम क़िस्त की राशि 588.00 लाख रुपये मात्र में से 147.00 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
26.22-06-2015पत्रांक 155: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर, वैशाली एवं मधुबनी में स्वीकृत 25 इकाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम क़िस्त की राशि 3313.03 लाख रुपये मात्र में से 754.25 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
27.22-06-2015पत्रांक 152: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल एवं किशनगंज में स्वीकृत 69 इकाई स्वास्थ्य उप-केंद्र के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम क़िस्त की राशि 617.43 लाख रुपये मात्र में से 154.00 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
28.22-06-2015पत्रांक 151: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, बांका, सुपौल एवं किशनगंज में स्वीकृत 16 इकाई अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत प्रथम क़िस्त के समानुपातिक राज्यांश की राशि 196.00 लाख रुपये मात्र की स्वीकृति के संबंध में.
29.11-06-2015पत्रांक 137: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पूर्णियाँ जिला अंतर्गत अक्रियान्वित योजनाओं के बदले वैकल्पिक योजना के रूप में 87 इकाई स्वास्थ्य उपकेन्द्र के भवन निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत केन्द्रांश की प्रथम राशि 778.435/- लाख रुपये मात्र की स्वीकृति में आंशिक संशोधन के संबंध में.
30.11-06-2015पत्रांक 134: वित्तीय वर्ष 2015-16 में अल्पसंख्यकों के बहुक्षेत्रीय विकास योजना (केंद्र प्रायोजित योजना) के अंतर्गत 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पूर्णियाँ जिला अंतर्गत अक्रियान्वित योजनाओं के बदले वैकल्पिक योजना के रूप में 87 इकाई स्वास्थ्य उपकेन्द्र के भवन निर्माण के लिए समानुपातिक राज्यांश की प्रथम क़िस्त की राशि 259.475/- लाख रूपये मात्र की स्वीकृति में आंशिक संशोधन के संबंध में.

Reference:
http://minoritywelfare.bih.nic.in/

No comments:

Post a Comment